Sunny Investing: हमारी शुरुआत स्टॉक मार्केट में कुछ इस तरह हुई हमारा बहुत बढ़िया काम टूर एंड ट्रैवल्स का चल रहा था पैसा भी बढ़िया कमाते थे हां बात 2007 की वह तभी मेरे एक दोस्त का दोस्त बोला आप मुझे 2 लाख रुपये दो मुझे रोजाना 5000 रुपये कमा कर दूंगा मेने सोचा इसमे तो कोई बुरा नहीं, मैं दे देता हूं क्या फर्क पड़ता है, मैंने उसको 2 लाख रुपए दे दिए, उसने मेरा 2 लाख का नुकसान किया, 20 दिन में ही कर दिया और गायब हो गया तब मुझे स्टॉक मार्केट में कोई भी ज्ञान नहीं था लेकिन मुझे बादे पता लगा उसने मेरे सब के सब कमोडिटी में इंट्राडे ट्रेड किए उन्होंने,
फिर मैंने सोचा अगर मुझे 2 लाख का घाटा हुआ तो फ़ायदा तो किसी को हुआ होगा और यह कानूनी भी है अवैध भी नहीं है वह कोई जुआ या सट्टा भी नहीं है लेकिन जिसने मेरे ट्रेड किए वो बिना ज्ञान के जुआ की तरह ही ट्रेड करें तब मैंने कुछ कोर्स किया ज्ञान ली कि आखिर क्या हे ये जिस्में देश की सब शीर्ष से शीर्ष कंपनियां, सभी सरकार शामिल, उस बाजार मे तब मेने धीरे-धीरे इक्विटी बाजार में व्यापार शुरू करने का निर्णय लिया लेकिन कहते हैं ना एके पुरानी कहावत है सर मुदाते ही ओले पड़ गए 2008 में लेमन भाई स्टॉक मार्केट क्रैश हो गया मेरा पोर्टफोलियो 50% रह गया मुझे लगा ये बकवास जगह हे यहां सब नुक्सान ह करते हे मेरा मन टूट ही गया लेकिन अंदर से एके आवाज की,
नहीं जो चीज 100 रुपये में खरीदी थी वो अब 60 की थी, ये वापस 100 की कभी तो दोबारा होगी तब तक मैंने फंडामेंटल सिख लिया था लेकिन टेक्निकल नहीं आता था सही से ,
लेकिन मैंने जो स्टॉक खरीदा वो मूल्य से ज्यादा स्टॉक खरीदने के लिए हुए वे वो भी खराब फंडामेंटल के जिनकी उम्मीद भी नहीं थी तब की वापसी वो खरीद मूल्य पर भी जाएंगे लेकिन मैंने कोशिश नहीं छोड़ी मेने फिर कुछ या अच्छी फंडामेंटल वाली कंपनी में डरते-डरते पैसा लगाया क्योंकि मेरा खुद का आत्मविश्वास ढीला हो गया चूका था में थोड़ा सा जिद्दी किस्म का हू और हमारा वह समय तो वेसे भी युवा खून था बस वही समय गेम चेंजर था वहीं से टर्न आउट हुआ जो मेने अच्छे फंडामेंटल वाली कंपनी गिरे पड़े छूट के भाव पर खरीदारी करी थी वो बाजार चलने के साथ मेरा पैसा भी बढ़ने लगा मे तब टेक्निकल भी सीखा चूका था ऐसा मुझे तब लगा लेकिन आज 2023 में मैं ये बोल सकता हूं कि स्टॉक मार्केट रोज कुछ नया सिखाती है, सारी लाइफ भी कम है सिखने के लिए
हां तो फिर कहा the, हम 2008 के बाद तब तक बुनियादी स्तर के मौलिक और तकनीकी ज्ञान ले ली थी और 2011 तक अपना सारा घाटा लगभग कवर कर लिया, फिर बाजार के अनुभव को ऊपर नीचे करते हुए थोड़ा बहुत हल्का फुल्का लाभ कर रहे ,लेकिन मजा वाली। बात नहीं थी या यू कहे कि फुल टाइम बिजनेस टूर एंड ट्रेवल्स का ही था तो इतना फ़र्क नहीं पड़ता था लेकिन 2015 में हमारे टूर एंड ट्रेवल्स काम में ऐप बेस कंपनी जैसे ओला उबर की वजह से काम में काफी कमी आगाई मेने जायदा से ज्यादा टाइम स्टॉक मार्केट में दिया फिर जबरदस्त प्रॉफिट कमाया भी फिर हमारे टूर एंड ट्रैवल्स ग्रुप के दोस्तों को भी मैंने सिखाया उनका भी काम टूर एंड ट्रैवल्स का कुछ खास नहीं चल रहा था तब जब मैं उनको ट्रेड बताता था तब मेरे अंदर एक अलग जिम्मेदaरी आने लगी कि मेरा ट्रेड गलत हो जाएगा तो जयादा से ज्यादा मेरा नुक्सान होगा लेकिन मेरा बताया हुआ ट्रेड गलत हुआ तो मेरे दोस्तों का नुकसान होगा भी और अपनी इज्जत का भी फालूदा हो जाएगा इसके लिए अब समय भी था जिम्मेदरी भी थी तो रात दिन खूब कड़ी मेहनत करी और प्रो लेवल की ट्रेनिंग ली अपना अनुभव और अपनी स्किल लगायी या जो भी ट्रेड करे अधिकतम लाभदायक रहे अब पैसा भी बढ़िया कमाई लिया आत्मविश्वास भी भरपूर हो गया तब तक,
और टूर एंड ट्रेवल्स का बिजनेस ऑल मोस्ट ऐप बेस्ड कंपनी खत्म ही कर चुकी है थी तब मैंने सोचा था कि अब ऐसा करते हैं बिजनेस तो अब शेयर बाजार मुझे करना है लेकिन कुछ ऐसा करते हैं कि जो मेरे साथ शुरू हुआ है ऐसा तो बहुत लोगों के साथ होता होगा या बाजार में तो इतने ऑपरेटर बैठे हैं जो खुदरा निवेशकों को सिर्फ घाटा होने दे ने ही बैठे, तो क्यों ना अपने जैसे भाइयों को भी नुकसान से बचाने की एक छोटी सी शुरुआत करी जाए तब हमने अपनी एक छोटी सी सब ब्रोकरेज बनाई सनीइन्वेस्टिंग से और हमने अपने आप को एनएसई, एमसीएक्स, करेंसी मार्केट, एनआईएसएम मेन रजिस्ट्रेशन करा लिया।
Sunny Investing: फिर हम as a authorised partner (AP) केडिया कैपिटल से एसोसिएट्स हो गये जो सेबी द्वारा पंजीकृत हैं
अब हम अपने अनुभव से आपको प्रो लेवल से शिक्षा देते हैं जो आपके लिए काफी लाभदायक होती है वह जिसकी वजह से आप काफी हद तक नुक्सान से बच जाते हैं और सही तरीके से अपने व्यापार और निवेश कर पाते हैं. आज हम गर्व से बोल सकते हैं कि हम एक लाभदायक व्यापारी हैं और हमने अपने अनुभव द्वार बहुत सारे नए निवेशकों और व्यापारियों को घाटे से बचाया भी है और मुनाफा भी कमाया जा रहा है जिसके हमारे पास बहुत सारे सबूत हैं, एक्सचेंज ट्रेड नंबर , समय दिनांक के साथ भी है और आप लोगो के प्यार और शुभमनाओ के साथ आज हमारा ग्रुप काफी बड़ा भी हो गया और काफी हद तक नुक्सान से अपने रिटेल इन्वेस्टर्स को बचाने में कामयाब भी हुए हे जो कि हमारा main उद्देश्या था
हे
और हमेशा रहेगा ????????????
महत्वपूर्ण अस्वीकरण/...,.....,...
Disclaimer...,.....,.
हम किसी को खरीदने या बेचने की अनुशंसा नहीं करते हैं, न ही हम किसी को कोई सुझाव देते हैं, हम केवल अपना अनुभव साझा करते हैं जो हमने वर्षों से सीखा है, यह केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है,
हमने खुद को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट (एनआईएसएम) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) और मुद्रा बाजार में पंजीकृत किया है लेकिन हम सेबी द्वारा पंजीकृत नहीं हैं। फिर भी हम as a authorised partner (AP) केडिया कैपिटल से एसोसिएट्स हैं जो सेबी द्वारा पंजीकृत हैं
शेयर बाजार। यह बहुत जोखिम भरी जगह है, कृपया इस बाजार में कोई भी पैसा निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें, किसी को कभी भी लाभ या हानि हो सकती है