Terms and conditions

Terms and conditions

Terms and conditions

कृपया सिर्फ सेबी के यहां रजिस्टर्ड इंटरमीडयरीज़ के साथ ही डील करें। निवेश करने से पहले तय कर लें कि आप प्रोडक्ट्स तथा सम्बंधित जोखिम के बारे में पूरी जानकारी रखते हैं।
स्टॉक मार्केट में लिखित या मौखिक रूप से फिक्स्ड/ गारेंटेड/रेग्युलर रिटर्न्स/कैपिटल प्रोटेक्शन स्कीमों की ऑफर करने की अनुमति नहीं है। ब्रोकर्स या उनके किसी भी प्रतिनिधि या प्राधिकृत व्यक्तियों द्वारा आपके द्वारा ऑफर किए जाने वाले फंड्स /सिक्योरीटीज़ पर ब्याज के भुगतान के लिए लोन समझौता नहीं किया जा सकता है।
हाई रिटर्न/लाभ का वादा करने वाले स्टॉक/सिक्योरीटीज़/स्कीमों में ट्रेड करने का लालच देने वाली ईमेल, एसएमएस तथा ऑनलाइन वीडियो पर भरोसा न करें।
‘केवाईसी’ दस्तावेज़ में सभी आवश्यक ब्यौरा स्वयं ही भरें और अपने ब्रोकर से अपने ‘केवाईसी’ दस्तावेज़ों की विधिवत रूप से साइन की गई प्रति को प्राप्त करें।
यदि आप कम्प्यूटर से बहुत भली-भांति परिचित हैं तथा आपका अपना ई-मेल अकाउंट है, केवल तभी ही इलेक्ट्रोनिक (ई-मेल) कॉन्ट्रेक्ट नोट्स / फाईनेंशियल स्टेटमेंट्स का विकल्प चुनें।
किसी भी स्थिति में ब्रोकर के कर्मचारी या प्राधिकृत व्यक्ति सहित किसी भी व्यक्ति के साथ अपनी लॉगिन आईडी, पासवर्ड, ओटीपी और टी-पिन को साझा न करें।
तय करें कि आपके सभी ट्रेड्स को आपके निर्देशों के अनुसार ही किया जाता है। एनएसई वेबसाइट पर ट्रेड वेरिफिकेशन सुविधा उपलब्ध है जिसे आपकी तरफ से किए गए ट्रेड्स को वेरीफाई करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
सुनिश्चित करें कि सेटलमेंट के 1 दिन के अंदर आपको फंड्स तथा सिक्योरीटीज़ का पेआउट मिल जाता है। यदि आपने फंड्स के रनिंग अकाउंट्स को चुना है, तो सुनिश्चित करें कि जैसा विकल्प चुना गया है, उसी के अनुसार आपके अकाउंट को हर महीने /तिमाही के पहले शुक्रवार को सेटल कर दिया जाता है।
नकद सौदेबाजी प्रतिबंधित है। किसी भी सिक्योरीटीज़ को ब्रोकर या ब्रोकर के एसोसिएट या ब्रोकर के प्राधिकृत व्यक्ति को न दें। मार्जिन /कोलेट्रल के तौर पर सिक्योरीटीज़ को ब्रोकर को ट्रांसफर न करें तथा इस प्रकार की सिक्योरीटीज़ को केवल क्लाइंट डिमेट अकाउंट से ही प्लेज किया जाना चाहिए।
डिलीवरी/सेटलमेंट बाध्यताओं के लिए सिक्योरीटीज़ के ट्रांसफर, मार्जिन के लिए सिक्योरीटीज़ को प्लेज करने की शुरुआत करने, तथा एक्सचेंज प्लेटफॉर्म पर म्यूचल फंड/ओपन ऑफर लेनदेनों के लिए ही डीडीपीआई (डिमेट डेबिट एण्ड प्लेज इंस्ट्रक्शन) का विकल्प चुनें। डीडीपीआई /पीओए वैकल्पिक हैं और अकाउंट खोलने के लिए उनके लिए जबरदस्ती नहीं की जानी चाहिए।
अपने ब्रोकर के पास हमेशा अपने मोबाइल नम्बर तथा ईमेल आईडी को अपडेट रखें। ब्रोकर/एक्सचेंज द्वारा कॉन्ट्रेक्ट नोट्स/ट्रेड्स/फंड्स तथा सिक्योरीटीज़ बैलेंस के लिए भेजे गए एसएमएस /ईमेल को कभी भी नज़रअंदाज न करें। उसके ब्यौरे को सत्यापित कर लें और यदि कोई फर्क नज़र आता है, तो तत्काल अपने ब्रोकर को लिखित में उसकी सूचना दें।
ब्रोकर को फंड्स ट्रांसफर करने से पहले ब्रोकर के बैंक अकाउंट ब्यौरे का सत्यापन ब्रोकर/एक्सचेंज की वेबसाइट से कर लें।
एक्सचेंज में लेनदेन के बिना, ब्रोकर को किसी भी समझौते/ भावी रिटर्न के समझौते या फंड्स के दावों के लिए दिए गए फंड्स या सिक्योरीटीज़ के दावों को एक्सचेंज द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा यदि आपका ब्रोकर कोई डिफाल्ट करता है।